उदयपुर। द्वारिका एवं ज्योतिर्पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती के शिष्य मोहनानन्दन दण्डीस्वामी ने आज पेसिफिक मेडिकल कालेज एंड हास्पीटल में चेयरमैन राहुल अग्रवाल से मुलाकात कर आशीर्वाद दिया।
इस दौरान स्वामीजी का मार्लापण कर स्वागत किया। इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल विश्ववविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. डीपी अग्रवाल, सर्जन डॉ. केसी व्यास, न्यूरो फिजिशियन डॉ. अतुलाभ वाजपेयी, डॉ. आरके सिंह, डॉ. बीएम सोनी, डॉ. गौरव वधावन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजरानी शर्मा सहित एमबीबीएस के विद्यार्थियों ने भी मोहनानन्दन दण्डीस्वामी से आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि दातापति हनुमान मदिर के महन्त 96 वर्षीय दण्डीस्वामी महाराज का पीएमसीएच के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. केसी व्यास ने हर्निया का सफल ऑपरेशन किया था।