ठगी के आरोपियों ने पूछताछ में बताया
उदयपुर। शहर की सूरजपोल थाना पुलिस के हाथ आए निवेश के नाम पर लोगों से लाखों की नकदी लेकर हड़पने वाले आरोपियों ने सारा पैसा दिल्ली में कंपनी मालिक को देना बताया है। आरोपियों ने शहर में लाखों रूपए की ठगी करना स्वीकारा है।
पुलिस उप अधीक्षक पूर्व सौभाग्यसिंह ने गत दिनों जावरमाइंस हॉल अरिहन्त कॉलोनी पुरोहितान मादड़ी निवासी प्रेमसिह सोनी के साथ लाखों की नकदी हड़पने के आरोपी हरिदासजी की मगरी निवासी रोहित पुत्र श्यामलाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 9 दिसंबर तक के लिए पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया था।
प्रकरण के अनुसार सात माह पूर्व आरोपी व साथियों ने आई क्लिक कंपनी में निवेश के नाम पर प्रेमसिंह से 3 लाख रूपये से अधिक की नकदी वसूल की थी। दो माह पूर्व उदियापोल स्थित कार्यालय बंद कर आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने झुंझनूं निवासी मनोज जाखड़ पुत्र रणवीरसिंह, झूंझनू हॉल नाकोड़ा नगर निवासी कमलेश पत्नी स्व. सुनिल कुमार को गिरफ्तार कर कमलेश को जेल भिजवाया था तथा आरोपी मनोज को रिमाण्ड पर लिया था। दोनों ने बताया कि इस कंपनी में हरिदासजी की मंगरी निवासी रोहित पुत्र श्यामलाल यादव भी उनके साथ था। जिस पर पुलिस ने इसे भी गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने लोगों का सारा पैसा दिल्ली निवासी कंपनी मालिक रोहित को दे दिया था। किसी के भी निवेश करने पर रोहित दिल्ली से उदयपुर आता और सारा पैसा लेकर दिल्ली चला जाता। आरोपी ने बताया कि वह तो वेतन पर काम कर रहा था। इधर पुलिस द्वारा उदयपुर में आरोपियों को गिरफ्तार करने के बादर सारे आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।