उदयपुर। साई तथा एसएसपीएफ तथा एमडीएस स्कूल की मेजबानी मे खेली जा रही पेसिफिक क्लस्टर अण्डर-15 क्रिकेट के तहत खेले गए पहले मैच मे सेन्ट एथोनी स्कूल ने हैप्पी होम स्कूल को 58 रनो से हराया।
टॉस जीतकर सेन्ट एंथोनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक चन्देल के 40, मोहित छ्तलानी के नाबाद 32 तथा आर्यन सिंघवी तथा प्रिन्स राणावत के 27-27 रनों की सहायता से निर्धारित ओवर मे 163 रन बनाये। हैप्पी होम स्कूल के निहाल चौधरी ने 3 तथा निखिल शर्मा ने 2 विकेट लिये। जवाबी पारी खेलने उतरी हैप्पी होम स्कूल 105 रन ही बना पाई। हैप्पी होम स्कूल के शुभम मल्होत्रा ने 38 तथा निखिल शर्मा ने 23 रन बनाए। सेन्ट एंथोनी के अभिषेक चन्देल ने 3 तथा धैर्य थापा तथा साकेत विजय ने 2-2 विकेट लिए। अभिषेक चन्देल को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच मे शिशु भारती स्कूल ने द स्कॉलर्स ऐरिना स्कूल को 149 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिशु भारती स्कूल ने 204 रन बनाए। हितेश पटेल ने सर्वाधिक 82 तथा सुमित गोयल ने 27 रनों का योगदान दिया। द स्कॉलर्स एरिना के योजक शर्मा तथा यशराज चौहान ने 2-2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द स्कॉलर्स ऐरिना की टीम शिशु भारती की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 53 रन ही बना पाई। शिशु भारती के हितेष पटेल तथा सुमित गोयल ने 3-3 विकेट तथा नितिन पटेल ने 2 विकेट लिये। हितेश पटेल को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इनको पुरस्कार एसबीबीजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष (अनुसूचित जाति तथा जनजाति) अशोक मीणा ने प्रदान किए।