उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से दो दिवसीय शोध आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला 8 एवं 9 जनवरी को महाविद्यालय के सभागार में आयोजित की जायेगी।
प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़ा ने बताया कि कार्यशाला में देशभर के लगभग 150 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होने बताया कि वैश्वीकरण के युग में रिसर्च मेथेलॉजी शोध का पुनः परीक्षण वर्तमान आवश्यकता, वैश्वीकरण के संदर्भ में नवाचार का योगदान, विभिन्न देशों में शोध में अपनाये जाने वाले नवाचार एवं कौशल का आधार, शोध की मूल अवधारणाएं एवं पुनर्मुल्यांकन तथा शोध में गुणवत्ता विषयों पर दो दिवसीय कार्यशाला में मंथन होगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में कुल सात सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्या चयन, शोध प्रारूप निर्माण, न्यादर्श चयन तकनीकी, उपकरण एवं प्रविधि चयन पर पहले दिन विषय विशेषज्ञों की वार्ता-चर्चा की जाएगी।