उदयपुर। जीतो लेडिज विंग द्वारा सुस्वागतम 2016 पर आयोजित कार्यशाला में डॉ. स्वीजटी छाबड़ा ने बताया कि सफलता और समृद्धि के सात सिद्धान्तों पर महिलाओं का आगे बढना चाहिए।
इन सिद्धान्तों में पहला सिद्धान्त दिन की शुरूआत मंत्र जाप से दुसरा सिद्धान्त जीवन का उद्देश्य निरधारण, तीसरा सकारात्मक सोच, चौथा हम जो देगें वो ही पायेगें, पांचवां हम स्वयं को तथा घर को स्वच्छ रखे और छठा हम जो पाना चाहते है उसे नोट बुक पर उतारे और सातवां सिद्धान्त हम अपनी पहचान स्वयं बनाये। इस असवर पर लेडिज विंग की सचिव श्रीमती विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आगामी 24,25 व 26 जनवरी को जैन बालिका संस्कार शिविर, 7 मार्च को महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर तथा 8 मार्च को अन्तराष्ट्र्रीय दिवस के अवसर पर आदर्श सास-बहु सम्मान समारोह करने की जानकारी दी। बैठक नमस्कार महामंत्र के सामुहिक उच्चारण से प्रारम्भ की गई तथा लेडिज विंग की अध्यक्षा पूर्व जिला प्रमुख मधु मेहता ने सभी को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए स्वागत किया।