विशाल शिविर में उमड़ी भीड़
उदयपुर। नगर निगम एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिवाजी नगर, रेल्वे स्टेशन रोड़ पर चले रहे विशाल आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के पांचवें दिन रोगियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शिविर प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक आउटडोर के माध्यम से अब तक लगभग 1100 रोगियो का परीक्षण कर निःशुल्क औषधि प्रदान की गई।
शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया महिलाओ में पाये जाने वाले श्वेत प्रदर जन्य कटिशूल में पंचकर्म के उत्तरबस्ती के माध्यम से, डॉ. भावना सनाढ्य, डॉ. नीतू जैन, डॉ. मिथलेश माहवर द्वारा उपचार किया जा रहा है जिसमें आशातीत सफलता मिल रही है। साथ ही मस्सा, भगन्दर के 42 रोगियो का क्षारसूत्र विधि से द्वारा ऑपरेशन किया गया।
शिविर में पैरामेडिकल स्टॉफ धर्मीलाल, सोमालाल, मोहन, प्रतापसिंह, प्रदीप, चन्द्रकला, गजेन्द्र, चन्द्रकला द्वारा रोगियो की निरन्तर सेवा की जा रही है। साथ ही मौसमी बीमारियो सर्दी जुकाम, खांसी व बुखार से बचने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा प्रतिदिन प्रातः 9 से 12 बजे तक वितरण किया जा रहा है। यह काढा वितरण 10 जनवरी तक जारी रहेगा। प्रातः 6.30 से 7.30 एवं सांय 5 से 6 बजे तक निरन्तर योगाभ्यास कराया जा रहा है।
विशेष (डायबिटीज जांच शनिवार):- शनिवार को प्रातः 9 से 12 बजे तक डायबिटीज की निःशुल्क जांच के साथ ही औषधि वितरित की जायेगी।