विद्यापीठ : महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय की ओर से संचालित श्रेय जन भारती केन्द्र साकरोदा केन्द्र की ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उड़द एवं मूंग की दाल, तिल्ली, मुरब्बा, अचार, मक्की की पपड़ी का तीन दिवसीय काउंटर का कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने उदघाटन किया।
प्रभारी राकेश दाधीच ने बताया कि साकरोदा स्थित केन्द्र पर महिला सहायता समूह द्वारा महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु आसपास के गांवों में जाकर वहां से बड़ी मात्रा में उडद, मक्की, मुंग, आंवले को क्रय किया जाता है तथा उनके उत्पाद को तैयार कर कम दामों पर बाजार में विक्रय किया जाता है जिससे महिलाएं आत्म निर्भर हो सके। निदेशक डॉ. मंजू मांडोत, सहायक रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. धर्मेन्द्र राजोर, दिनेश तिवारी, हीरालाल चौबीसा, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, डॉ. दिलीप सिंह, भवानीपाल सिंह, ओम पारीख, विजय दलाल, सहित अनेक कार्यकर्ता एवं उपभोक्ता मौजूद थे।