दलित होने के कारण भेदभाव का आरोप
उदयपुर। जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए का कि वे दलित है इसी कारण जिला कलेक्टर उनके साथ भेदभाव करते है और उन्हें तवज्जो नहीं देते है।
जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता और जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल में लम्बे से अनबन चल रही है। जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने आरोप लगाया कि वे दलित वर्ग से आते है इसी कारण जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता उनके साथ भेदभावपूर्ण रैवया अपनाते है। सरकारी कार्यक्रमों में भी उनकी अनदेखी की जाती है, जिससे वे अपने आप को अपमानित महसूस करते है। कार्यक्रमों में उन्हें तवज्जो नहीं देकर बार-बार उन्हे प्रताडि़त करते है। उन्हें सरकारी कार्यक्रमों की सूचना तक नहीं दी जाती और उन्हें दरकिनार किया जा रहा है। जिला प्रमुख के इन आरोपों को लेकर जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता ने इंकार किया है। गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया और जनप्रतिनिधि को पूरी तवज्जो दी जा रही है।