उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित ‘‘मीरा बाई अध्ययन शोध संस्थान’’ की पहली महत्वपूर्ण बैठक विश्वविद्यालय के सभा में शुक्रवार को सायं 5 बजे होगी।
कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बताया कि बैठक मीरा बाई अध्ययन शोध संस्थान की स्थापना को लेकर विस्तृत चर्चा कर उसकी क्रियान्विति की रूपरेखा तैयार की जायेगी। बैठक में इतिहासविद् प्रो. केएस गुप्ता, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. लोकेश शेखावत, प्रो. कल्याण सिंह, इतिहासविद् डॉ. देव कोठारी सहित इतिहासविद् शामिल होंगे।