स्मरण: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 419 वीं पुण्य तिथि
उदयपुर। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा तथा जय राजपूताना संघ की ओर से मंगलवार को महाराणा प्रताप की 419 वीं पुण्यतिथि पर मोती मगरी स्मारक स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि व स्मरणांजलि अर्पित की गई।
अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि महाराणा प्रताप का संघर्ष तो संस्कृति के संरक्षण का संघर्ष ही था प्रताप पुण्य तिथि के दिन हमें प्रताप के आदर्शों पर चलने का आव्हान किया। प्रताप की जीवन चरित्र जन-जन में वीर भावना, सांस्कृतिक चेतना, कर्तव्य बोध पैदा करने के लिए धधकते ज्वालामुखी का कार्य करता है। इस अवसर पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के दिलिप सिंह बांसी, महामंत्री कुन्दन सिंह मुरोली, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेड़ा, घनश्याम सिंह भीण्डर,, कमलेन्द्र सिंह पंवार, योगेन्द्र सिंह चौहान, भगवत सिंह कुचोली, नागेन्द्र सिंह चुण्डावत, कमलेन्द्र सिंह बेमला, डॉ. जय सिंह जोधा सहित महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रताप का स्मरण किया।