उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय की ओर से जिला स्तर पर कौशल विकास एवं केरियर मार्गदर्शन प्रतियोगिता विश्वविद्यालय परिसर में हुई। मुख्य अतिथि शिक्षा उपनिदेशक भरत कुमार मेहता थे। अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक प्रथम) विरेन्द्र पंचोली ने की।
लाइजनिग एवं प्रशासनिक अधिकारी खेलशंकर व्यास ने अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का प्रबन्धन मण्डल की तरफ से स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. एसके शर्मा, डीन, पीसीई मुकेश श्रीमाली निदेशक, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आर्ट्स कॉलेज के डीन डॉ. टीपी आमेटा थे।
रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालयी छात्र प्रतियोगिता में सम्पूर्ण जिले के दुरस्थ राजकीय एवं निजी विद्यालय के 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय ने पूर्व में 21 नवम्बिर को नोडल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में ‘ई-क्रांति का मानवीय मूल्यों पर प्रभाव’ विषयक वाद-विवाद (हिन्दी/अंग्रेजी), पेसिफिक सामान्य ज्ञान एवं भारत दर्शन तथा स्वरच्छ’ भारत विषयक पोस्टरर प्रतियोगिता हुई।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के सचिव राहुल अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं का जोश एवं उत्साह सराहनीय था। हरेक छात्र-छात्राओं ने प्रथम बार इस विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन किया। उन्होने भविष्य में भी इस परिसर को विस्तृत रूप से अवलोकन कराये जाने की इच्छा व्यक्त की। जिले के दूरस्थ क्षेत्र कोटड़ा, झाड़ोल, खेरवाड़ा, सराड़ा, सलूम्बर एवं भीण्डर के विद्यालयी छात्रों का प्रतिनिधित्व सराहनीय रहा। मुख्य अतिथि मेहता ने विद्यार्थियों को पूर्ण तैयारी के साथ बोर्ड परीक्षा में प्रविष्ट होने का आह्वान किया। संयोजन टीपी आमेटा ने किया। एम. फारूख ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
परिणामों में सामान्य ज्ञान (बारहवीं) में पायल पानेरी व लालबहादुर मीणा, गोपाललाल गुर्जर-हितेश मीणा तथा प्रदीप जोशी-कुसुम कुम्हार, दसवी में राजेन्द्र मेघवाल-रोनित कुम्हार, प्रवीण मेघवाल-फरीन बानो, तथा भावेश माली-कंचन साहनी, वाद विवाद में हेमलता भोई-दीपक दावेर, निव्यान्श जोशी-भावना भोई तथा निर्मला तेली- निशा मेघवाल, पोस्टर (बारहवीं) में दीपिका गर्ग-विनिता थापा, हिमांशु जांगिड-हर्शिता रानी राय तथा श्वेता कण्डारा-चन्दा लोहार, दसवीं में सिद्धिका-विशाल गमेती, दिनके खटीक-मनोज लोहार तथा हेमेन्द्र डांगी-विशाल राज माली क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।