उदयपुर। देबारी में बुधवार को चित्तौड़ की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और सडक़ के किनारे ही बस की प्रतिक्षा कर रहे लोग इस ट्रक की चपेट में आते-आते रह गए।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह एक ट्रक चित्तौड़ की ओर जा रहा था। देबारी होकर निकलने के दौरान एक मोड़ पर ट्रक चालक ट्रक पर से नियंत्रण खो गया और तेज गति से एक तरफ जाने लगा। पॉवर हाउस के पास सुबह दर्जनों की संख्या में लोग बस का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही इन लोगों ने अनियंत्रित ट्रक को अपनी ओर आते हुए देखा तो लोग इधर-उधर भागने लगे। ट्रक चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रक को पुलिया से होते हुए नाले में उतार दिया। इस दौरान लोगों को इधर-उधर कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी थी। ट्रक के नाले में गिरने से काफी नुकसान हुआ और ट्रक में सवार खलासी और चालक को भी चोंटे आई। लोगों की सूचना पर थाने से जाब्ता आया और खलासी व चालक को एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।