विद्यापीठ में सांस्कृतिक आयोजन
उदयपुर। कभी गुजती मधुर स्वर लहरिया तो कभी मचलते ठुमकते पेर तो कभी देश भक्ति से गुंजायमान पाण्डाल तो कभी सम्पूर्ण राजस्थान को अपनी ओढ में लिये पारम्परिक वेशभूषा में लिपटा राजस्थान की झलक।
रह-रहकर हूटिंग के बीच जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक महाविद्यालय की ओर से आयोजित छह दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘संस्कृति 2016’ के पांचवे दिन शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने जोरदार प्रस्तुतियां दी। प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत थे। सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. वृंदा शर्मा ने बताया कि बीएड बीएड बाल विकास, एसटीसी, एमएड, पीचडी के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शुक्रवार को निबंध एवं मांडणा में पर्यावरण संरक्षण, राजस्थानी की सभ्यता व संस्कृति की झलक, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओं की झलक देखने को मिली। पारम्परिक वेशभूषा में ऐसा लगा जैसा सम्पूर्ण राजस्थान उतर आया हो। समारोह में शानदार प्रस्तुतियों पर थिरकते गाते हुए आनन्द लिया। संचालन डॉ. ममता कुमावत ने किया धन्वाद रेणु हिंगड ने दिया।