उदयपुर। चांदपोल दरवाजे में बरसों से रह रही एक वृद्धा का शव सुबह दरवाजे में ही पड़ा मिला।
जानकारी के अनुसार चांदपोल दरवाजे में बनी चबूतरी पर बरसों से एक वृद्धा रह रही थी। यह वृद्धा दिन भर चांदपेाल क्षेत्र में घूमती थी और शाम को जगदीश मंदिर में चलने वाले भण्डारे में जाकर खाना खाती थी और पुन: रात्रि को चांदपोल दरवाजे में बनी चबूतरी में ही जाकर सो जाती थी। वृद्धा को स्थानीय लोग प्रेम के नाम से जानते थे और करीब 75 वर्ष की आयु थी। सुबह लोगों ने चबूतरी पर इस वृद्धा का शव पड़ा देखा तो इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस जांच में सामने आया कि वृद्धा कांकरोली की रहने वाली थी और कांकरोली में उसकी एक पुत्री भी है। पुलिस ने कांकरोली में वृद्धा की पुत्री की तलाश करनी शुरू कर दी है। जिसके आने पर ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।