वनस्पति शास्त्र विभाग में विस्तार व्याख्यानमाला
उदयपुर । राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग की स्नात्तकोत्तर छात्राओं के लिए शनिवार को एक विस्तार व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता एसीएफ डॉ सतीश कुमार शर्मा थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. सविता चाहर और डॉ. फरहत बानू द्वारा डॉ शर्मा के स्वागत से हुआ। डॉ शर्मा ने छात्राओं को जीवंत उदाहरणों द्वारा पादपों के वर्गीकरण के साथ ही पहचान कुंजी बनाना बताया। उन्होंने छात्राओं को वनस्पति शास्त्र विषय को दैनिक जीवन के उदाहरणों द्वारा समझने के लिए प्रेरित किया और पादपों की पहचान जैसे जटिल विषय को भी अत्यंत सरल भाषा में समझाया। उन्होंने पादपों के नामकरण विज्ञान से सम्बंधित प्रश्नों का भी समाधान किया. अंत में व्याख्याता डॉ. वर्तिका जैन ने डॉ शर्मा को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विभाग के व्याख्याता डॉ. अनामिका सिंघवी, डॉ विवेक शर्मा, डॉ किरण टांक भी उपस्थित थे।