अखिल भारतीय महाराणा कुम्भा संगीत समारोह कल से
उदयपुर। महाराणा कुम्भा संगीत परिषद द्वारा प्रतिवर्ष होने वाला महाराणा कुम्भा संगीत समारोह इस बार भी तीन दिवसीय 54 वां वार्षिक संगीत समारोह सुखाडिय़ा विश्वविालय के विवेकानन्द सभागार में 19 फरवरी से आरम्भ होगा। इस समारोह में संगीत से जुड़े देश के ख्यातनाम संगीतकारों द्वारा संगीत की रसधारा प्रवाहित होगी।
इस वर्ष संगीत का मुरली नारायण माथुर पुरस्कार शास्त्रीय गायन के सुप्रसिद्ध कलाकार पंडि़त नयन घोष को तथा निरन्जन नाथ आचार्य स्मृति पुरस्कार देश के प्रसिद्ध कलाकार पद्म भुषण डॉ. प्रभा अत्रे को दिया जाएगा। परिषद के मानद सचिव डॉ.यशवन्त कोठारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि संगीतकारों के इस तीन दिवसीय समागम में नगर ही नहीं आसपास के व सुदूर क्षेत्रों के संगीत प्रेमी संगीत कला का रसास्वादन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन 19 फरवरी को प्रसिद्ध कलाकार वरिष्ठ तबला वादक कोलकाता के पंडि़त तन्मतय बोस उनके दल के साथ ताल वाद्य कचैरी प्रस्तुत करेगें एवं उनके साथ निशात सिंह, गुरूप्रसन्ना, रामामूर्ति, इकराम व शिशिर भट्ट संगत करेगें। इसी दिन इसके बाद प्रसिद्ध संगीतज्ञ पद्मभूषण से सम्मानित मुम्बई की डॉ. प्रभा अत्रे शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेगी। मंच पर उनका साथ चेतना बनावत, विनोद लेले एवं प्रोमीता मुखर्जी देगीं।
डॉ. कोठारी ने बताया कि दूसरे दिन देश के ख्यातनाम कलाकार जबलपुर के कश्यप बन्धु प्रभाकर कश्यप एवं दिवाकर कश्यप अपना शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेगें। उनका साथ आर. एस. सोलंकी और डॉ. विवेक बंसोड़े देंगे। दूसरे दिन द्वितीय प्रस्तुति में मुम्बई के पंडि़त नयन घोष सितार पर संगीत के नये-नये रंग बिखेरेंगे। तबले पर अनुभ्रता चटर्जी संगत करेगें। तीसरे व अंतिम दिन 21 फरवरी को मुम्बई के पंडि़त रूपक कुलकर्णी द्वारा बांसुरी वादन की प्रस्तुति होगी, उनके साथ सुधीर पांडे संगत करेगें। उसके पश्चात बहुचर्चित प्रख्यात नृत्यागंना अदिती मंगलदास ट्रूप जिसमें अदिति मंगलदास के अलावा गोरी दिवाकर, करण गंगानी, मिनाज, आम्रपाली भण्डारी, सन्नी सिसोदिया, मनोज कुमार, अंजना कुमारी, फर्ज अहमद, आशिष गंगानी, मोहित गंगानी, नारायण चौहान एवं अरजित मुखर्जी जैसे प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कई संगीत के नये आयामों मे कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।
परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस राणावत, सक्रिय सदस्य देवेन्द्र हिरण एवं भार्गव मिस्त्री, उपाध्यक्ष डॉ. प्रेम भण्डारी, सुशील दशोरा एवं कनवीनर डॉ. पीपी चटराज, कोषाध्यक्ष महेश गिरी गोस्वामी, रंगमंच व्यवस्था के संयोजक हेमशंकर दीक्षित आदि ने भी विचार व्यअक्तध किए।