उदयपुर। बजट मे सर्राफा व्यवसाय को अवरूद्ध करने के लिए केन्द्रीय सरकार द्वारा एक्साईज ड्यूटी लगाने के विरोध में त्रिदिवसीय राष्ट्रव्यापी बन्द के अन्तर्गत उदयपुर के सर्राफा व्यवसायी एवं स्वर्णकारों द्वारा विशाल वाहन रैली के साथ वित्तमंत्री, भारत सरकार को ज्ञापन दिया गया। कोई कार्रवाई नहीं होने पर दो दिन बंद को और बढ़ाया गया।
सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि 4 मार्च को शीतलनाथजी के मंदिर में एसोसिएशन की बैठक हुई। व्यापारी एवं कारीगर वाहन रैली से घंटाघर, बडा बाजार, भडभुजा घाटी, देहलीगेट होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचे एवं माननीय वित्तमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय के मार्फत उत्पादन कर के विरोध मे ज्ञापन सौंपा।
महामंत्री विनोद लोढा एवं जयन्त नैनावटी ने बताया कि आज केन्द्रीय सरकार द्वारा संघर्ष को देखते हुए उत्पादन कर की सीमा 6 करोड़ से बढाकर 12 करोड़ कर दी गई लेकिन सर्राफा व्यवसायी अपनी मांग पर अडिग हैं एवं उत्पादन कर पूर्णतया वापस लेने तक संघर्षरत रहने का निर्णय किया। सर्राफा की शीर्षस्थ संस्था जीजेएफ एवं राजस्थान सर्राफा संघ के निर्देशानुसार सर्राफा एसोसिएशन के सभी व्यापारी, कारीगर एवं स्वर्णकार बन्धु अनवरत 5 व 6 मार्च तक अपना व्यवसाय बन्द रखकर उत्पादन कर वापस लेने की मांग करेंगे।