उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा 18 व 19 अप्रैल को महावीर जयंती पर सकल जैन समाज का छठा महाकुम्भ होगा।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि महाकुम्भ में एक लाख जैन धर्मावलम्बी भाग लेगें साथ ही 18 अप्रैल को 17 वां सामुहिक विवाह समारोह होगा जिसमें समाज के 25 से अधिक जोडे परिणय सूत्र में बंधेगें। दो दिवसीय आयोजन में 18 अप्रैल को भव्य बारात जहां सभी दूल्हे अलग-अलग घोड़ी एवं दुल्हनें बग्घियों में सवार होकर विवाह स्थल पहुंचेगें। सामूहिक तोरण एवं वरमाल की रस्म के बाद भव्य भक्ति संध्या होगी जिसमें गेमावत एण्ड पार्टी भक्तिगीतों से दर्शकों को सराबोर करेंगे। मध्यरात्रि में विवाह की रस्म पूरी होगी। 19 अप्रैल को भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा एवं सम्पूर्ण समाज का एक छत के नीचे स्वामी वात्सल्य एवं समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।