उदयपुर। गौ तस्करी की आशंका पर शिव सेना ने 14 गायों से भरे ट्रकों को रूकवा दिया। इस दौरान हंगामा कर रहे युवाओं पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वहां से भगाया।
जानकारी के अनुसार शिव सेना के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि ट्रकों में अवैध रूप से गायों को भरकर गुजरात की ओर तस्करी कर ले जाया जा रहा है। 8 बजे इन सभी ने गायों से भरे 14 ट्रकों को रूकवाया। सूचना मिलने पर मौके पर सुखेर थानाधिकारी मांगीलाल भी मय जाब्ता गए और ट्रकों में मौजूद एक साधु से बात करने लगे। इसी दौरान वहां पर मौजूद दर्जनों की संख्या में युवाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस जवानों ने हल्का बल प्रयोग कर इन युवाओं को खदेड़ा। साधु ने बताया कि वह इन गायों को पथमेड़ा स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला से लेकर बांसवाड़ा जिले के तलवाड़ा में हाल ही में बनी नई गौशाला में शिफ्ट करने के लिए ले जा रहा है। इस साधु ने पुलिस को गायों संबंधी दस्तावेजों को भी दिखाया, तब जाकर इन ट्रकों को जाने दिया गया। राष्ट्रसवादी युवावाहिनी के भूपेश जोशी ने आरोप लगाया कि वहां मौजूद बालक के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की।