उदयपुर। प्रतापनगर पुलिस ने अवैध रूप से किशनगढ़ की ओर परिवहन कर ले जाया जा रहा अमोनियम नाईट्रेट से भरा एक ट्रक पकड़ते ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपनिरीक्षक जगदीशचन्द्र, कांस्टेबल विक्रमसिंह, उम्मेदसिंह, खुमाणसिंह ने नाकाबंदी के दौरान ही एक ट्रक को रूकवाया और ट्रक चालक घबरा गया। ट्रक चालक पूछताछ की तो ट्रक चालक ने एक बिल्टी बताई, जिसमें एक कैमिकल को पूना से हिमाचल प्रदेश ले जाना बताया था। शंका के आधार पर पुलिस ने ट्रक का तिरपाल हटाकर तलाशी ली तो ट्रक में अवैध रूप से अमोनियम नाईट्रेट नामक विस्फोटक कैमिकल भरा हुआ था। इस ट्रक को थाने पर लाकर कैमिकल को उतारा गया तो ट्रक में 1600 क्विंटल अवैध अमोनियम नाईट्रेट मिला। ट्रक से पूछताछ की तो ट्रक चालक ने अपना नाम रामसिंह निवासी नेगडिय़ा चौराहा फतहनगर होना बताया। पूछताछ ट्रक चलाक ने बताया कि उसे यह कैमिकल पूना में में एक अन्य ट्रक में से उतरवाकर उसके ट्रक में रखवाया था। ट्रक में पूना से हिमाचल की बिल्टी मिली है, जिस बारे में भी पूछताछ की जा रही है।