उदयपुर. देव वरूण शोध संस्थान एवं सार्वजनिक प्रन्यास व गीतांजली यूनिवर्सिटी के साझे में ज्योतिष एवं स्वास्थ्य सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल थे। अध्यक्षता गीतांजली मेडिकल कॉलेज के सीईओ अंकित अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि एमपीयूएटी के वाइस चांसलर उमा शंकर, पं ़रघुनाथजी आचार्य गुजरात, ज्योतिबेन भट्ट मुंबई व चंद्रशेखर जी शास्त्री मुंबई मौजूद थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र जी गोयल ने ज्योतिषियों से कहा कि ज्योतिष व चिकित्सा विज्ञान एक दूसरे के पूरक होकर कार्य करें तो ज्यादा कारगर होकर समाज का भला कर पाएंगें।
आयोजन अध्यक्ष निरंजन भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया व कहा कि पानी का उपयोग शरीर के लिए काफी उपयोगी है व हस्तरेखा विज्ञान के तहत उन्होंने बताया कि छोटे नाखून होने पर ब्लडप्रेशर का रोग अवश्य होता है और उन्हें उससे संबंधित सावधानियां बरतनी चाहिए।