उदयपुर। चार माह पूर्व वृद्धा के साथ हुई लूटपाट के मामले पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है। वृद्धा पार्षद पारस सिंघवी की बहन है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि पार्षद पारस सिंघवी की बहन मंडी की नाल निवासी भंवरीबाई अहमदाबाद से आई थी। बस चालक ने वृद्धा को बलीचा स्थित बाईपास पर उतार दिया। इसी दौरान दो युवक बाईक पर सवार होकर आए। युवकों ने वृद्धा को घर छोडऩे की बात कही। इस पर वृद्धा उनके साथ चल पड़ी। दोनों युवक एकान्त में महिला को ले गये और उसके कान में पहने हुए सोने के टॉप्स छीनकर फरार हो गये। मार्च में लूटपाट करने वाले दोनों आरोपी एक स्थान पर बैठकर शराब पी रहे थे। शराब के नशे में आरोपियों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया कि इसी तरह से एक महिला को लूटा था और अभी तक पुलिस कुछ नहीं कर पाई है। जिस जगह पर बैठकर दोनों पुलिस की नाकामी का मखौल उड़ा रहे थे, वहां पर एक मुखबिर बैठा हुआ था और उसने इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकडक़र थाने पर लेकर आई और पूछताछ में दोनों युवकों ने अपने नाम सन्नी उर्फ सुनील सिंधी सोनू उर्फ सन्नी छाबड़ा होना बताया। आरोपियों ने इस वारदात को करना स्वीकार कर लिया।