उदयपुर। महावीर युवा मंच द्वारा महावीर जयन्ति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में 26 मार्च शनिवार को होने वाले 13वें अखिल भारतीय हास्य-वीर रस कवि सम्मेलन, रसवर्षा-2016 के पोस्टर का विमोचन प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी लक्ष्मणसिंह कर्णावट के कर कमलों से हुआ।
मंच के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा, महामंत्री मुकेश हिंगड़, कवि सम्मेलन संयोजक भगवती सुराणा, सहसंयोजक पार्थ कर्णावट महिला प्रकोष्ठ की लता कर्णावट आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। मंच ने संस्थापक सदस्य स्व. कृष्णकान्त कर्णावट की स्मृति में साहित्य के क्षेत्र में दिये जाने वाले तृतीय पुरस्कार हेतु नाम चयन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। उक्त पांच सदस्यीय कमेटी 22 मार्च को बैठक में प्राप्त सुझाव के आधार पर पुरस्कृत होने वाले नाम का चयन करेंगे जिन्हें 26 मार्च को कवि सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उक्त कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि दिल्ली से वीररस के डॉ. हरिओम पंवार, धार से हास्य रस के जॉनी वैरागी, मुम्बई से हास्य रस के नवनीत हुल्लड़, भरतपुर से हास्य रस के भगवान मकरन्द, लखनऊ से श्रृंगार रस की कवयित्री शिखा श्रीवास्तव, खरगोन से गीतकार कुमार संभव, उज्जैन से हास्य रस के सौरभ चातक एवं कवि सम्मेलन के सूत्रधार उदयपुर के वाणी गौरव गोलछा मुख्य आकर्षण रहेंगे।