लायन्स क्लब का एक दिवसीय संभागीय अधिवेशन सद्भाव-2016 सम्पन्न
उदयपुर। लायन्स क्लब अन्तर्रांष्ट्रीय के डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 संभाग-12 के लायन्स क्लब मेवाड़ की ओर से आज मादड़ी इन्डस्ट्रीयल एरिया स्थित यूसीसीआई चेम्बर भवन में एक दिवसीय संभागीय अधिवेशन-सद्भाव-2016 आयोजित किया गया। अधिवेशन के मुख्य अतिथि पूर्व लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक लायन राजू बी.मनवानी तथा विशिष्ठ अतिथि प्रान्त 323 ई-2 के उप प्रान्तपाल प्रथम अरविन्द चतुर थे।
इस अवसर पर राजू मनवानी ने कहा कि लायन्स अन्तर्राष्ट्रीय 15 लाख सदस्यों वाला विश्व का सबसे बड़ा एवं सक्रिय सेवा भावी संगठन है। जिसके सदस्य इस संगठन के माध्यम से पीडि़त मानव की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है। उन्होंने संभाग की सभी क्लबों द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो के लिए लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष की ओर से बधाई दी। इस अवसर पर अरविन्द चतुर ने प्रान्त द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए संभागीय अध्यक्ष पारस हिंगड़ के नेतृत्व में आयोजित किये कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
ये रहे सर्वश्रेष्ठ क्लब-समारोह में राजू मनवानी, अरविन्द चतुर, पारस हिंगड़ सहित अन्य अतिथियों ने लायन्स क्लब उदयपुर एवं लायन्स क्लब नीलांजना को सर्वश्रेष्ठ क्लब के रूप में पुरूस्कृत किया। इसके अलावा लायन्स क्लब उदयपुर की अध्यक्ष लायन किरण जैन एंव लायन्स क्लब नीलांजना की अध्यक्ष शशिकान्ता के आऊटस्टेण्डिंग प्रेसीडेन्ट ऑफ रिजऩ, लायन क्लब नीलांजना की सचिव लायन ऋतु मारू एवं लायन्स क्लब हाड़ारानी के सचिव लायन भूपेश दीक्षित को आऊटस्टेण्डिंग सेक्रेट्री के रूप में सम्मानित किया।
समारोह में लायन्स क्लब के तीनों जोन चेयरमेन राजेश खमेसरा, शांता किशनानी एवं करूणा खमेसरा को सर्वश्रेष्ठ कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायन डॉ.सुरेश सिसोदिया के संपादन में तैयार हुई स्मारिका सदभाव-2016 का अतिथियों ने विमोचन किया।
प्रारम में सम्मेलन संयोजक लायन संजय भण्डारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। रिजन चेयरमेन पारस हिंगड़ ने संभाग की सभी क्लबों द्वारा किये गये सेवा कार्यो की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष धर्मेश नवलखा एंव सचिव प्रीति जैन ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्लबों द्वारा बैनर का प्रजेन्टेशन दिया गया।