उदयपुर। कानोड़ में मंगलवार सुबह नाहरपुरा गांव में चारे से भरे मवेशियों को बांधने वाले तीन कच्चे मकानों में विद्युत लाइन के टूटकर गिरने से आग लग गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नाहरपुरा गांव में बंशीसिंह रावत के खेत में मवेशियों को बांधने और चारा रखने के लिए बने तीन कच्चे मकानों के उपर विद्युत लाइन गिरने से आग लग गई। लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाधिकारी राजेन्द्रकुमार गोदारा पहुंचे। लोगों ने अपने स्तर पर आग को काबू में करने का काम शुरू कर दिया। पुलिस ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन किया और विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। पुलिस ने उदयपुर में दमकल को फोन कर दिया। जिससे मौके के लिए एक दमकल रवाना हो गई। दमकल के जाने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया। इन मकानों में रखा हजारों रूपए का चारा और एक बैल गाड़ी जलकर नष्ट हो गई। हालांकि मवेशियों के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।