पारस चैनल पर लाइव प्रसारण
उदयपुर। मुंबई के षणमुखानंद हॉल में राजस्थान मेवाड़ एकता संघ की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन में एक और जहां पूरा सदन खचाखच भरा था वहीँ पारस चैनल पर लाइव होने के कारण पूरे हिन्दुस्तान ने घर बैठे देखा। मुख्य सूत्रधार सौरभ सुमन और अनामिका अंबर फ्लाइट लेट हो जाने के कारण कार्यक्रम में देरी से पहुंचे।
उदयपुर के कवि राव अजातशत्रु ने आरंभिक संचालन संभाला और दो कवियों को पढ़ाया। सौरभ सुमन के वहां पहुंचने के बाद कार्यक्रम का विधिवत संचालन उन्हेंम सौंपा गया। हज़ारों लोगों की मौजूदगी में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कवि सम्मेलन खूब जमा। धार से आये हुए संदीप शर्मा ने अपने पूरे कॉन्फिडेन्स के साथ काव्यपाठ किया। उनके बाद अजातशत्रु ने कविता पढ़ी। उन्हें खूब सुना गया। कानपुर से आये डॉ. सुरेश अवस्थी ने काव्यपाठ किया। राजनीति पर उनके तंज अद्भुत रहे।
डॉ. अनामिका अम्बर ने मंच संभाला। उनकी प्रस्तुति में हास्य, श्रृंगार, करुणा का अद्भुत संगम दिखा। सूत्रधार और अनामिका की मंचीय नोक-झोंक को भी खूब सराहा गया। समय की कमी के रहते भी अनामिका से फरमाइशी गीत सुने गए। उनके बाद केकड़ी के बुद्धिप्रकाश दाधीच ने काव्यपाठ किया। राजस्थानी हास्य का वो जलवा देखने को मिला जिसे बयां करना कठिन है।
समयाभाव के कारण सौरभ सुमन ने अंतिम कवि अहसान कुरैशी को आमंत्रित किया। लाफ्टर फेम और उनकी बेजोड़ प्रस्तुति के बीच ही सायरन बज उठा। इतने पर भी जनता की जोरदार पुकार के कारण मुझे बुलाया गया। वक़्त की कमी को देखते हुए सौरभ सुमन ने एक मुक्तक सुनाया तो तालियों से हॉल गड़गड़ा उठा। इसी बीच माइक बंद कर दिया गया। जनता बेकाबू होने लगी तो अंत में सुमन ने बिना माइक के दो मुक्तक सुनाये और समापन किया। कार्यक्रम में संघ के रमेश बड़ाला सहित कई गणमान्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।