उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप मेन उदयपुर द्वारा कल होली मिलन समारोह विज्ञान समिति सभागार में हुआ। दंपती सदस्यों को महिला प्रकोष्ठ संयोजिका लक्ष्मी कोठारी, सरोज दुग्गड़ एवं सीमा मेहता ने तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया। शुरूआत पुष्पा धाकड़ के मंगलाचरण से हुई।
दंपती सदस्यों का स्वागत एवं अभिनन्दन ग्रुप अध्यक्ष हरक लाल दुग्गड़ ने शब्दों से किया। उन्होंेने बताया कि कमल कोठारी द्वारा एक ओर नया जेएसजी ग्रुप समता बनाने पर बधाई दी तथा मंगल कामना प्रेषित की। सीमा मेहता, लक्ष्मी कोठारी, उर्मिला सिसोदिया, प्रमिला जैन ने मिलकर जेएसजी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को बुरा न मानो होली के टाइटल दिए तथा होली के ऊपर रोमांचित गांनों के साथ हाऊजी का गेम खेलाया गया। इसके साथ ही काफी रोचक कार्यक्रम किए गए।
सचिव कमल कोठारी ने बताया कि होली उत्सव के साथ-साथ ग्रुप की ओर से नौ तपस्वियों को माला, शॉल, मोमेन्टो व चांदी के मंगल कलश देकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही बताया कि मेन ग्रुप का शपथग्रहण 17 अप्रेल को सुबह तेरापंथ भवन में होगा। कार्यक्रम में डॉ. ओपी चपलोत, डॉ. मनसुख बोल्या, डॉ. पीसी कण्ठालिया, सुभाष मेहता, श्याम सिसोदिया, करण सिंह नलवाया, गणेश लाल मेहता, नन्दलाल नावेड़िया आदि उपस्थित थे। आभार की रस्म मंत्री कमल कोठारी ने अदा की।