उदयपुर। सर्राफा व्यवसाय पर लगाये गये उत्पादन कर के विरोध में सम्पूर्ण भारत वर्ष के सर्राफा व्यवसाय के साथ उदयपुर सर्राफा बाजार बन्द रहा। यह राष्ट्रव्यापी बन्द अनवरत एक्साइज डयूटी रोल बेक तक अनिश्चितकालीन रहेगा।
सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि केन्द्रीय संस्था दिल्ली के निर्देशानुसार उत्पादन कर के विरोध मे निश्चित कार्यक्रम घोषित किया गया है जिसके अन्तर्गत आज उदयपुर के व्यस्ततम मुख्य मार्ग कोर्ट चौराहा को उदयपुर के सर्राफा व्यवसायी, स्वर्णकार बन्धु, बगाली व मराठा बन्धु आदि के 700 सदस्यों ने जाम किया। करीब 1 घण्टा जाम में प्रदर्शनकारियो द्वारा उत्पादन कर के विरेाध मे नारे लगाये गये एवं एक्साईज डयूटी रोल बेक करने की मांग की गई।
मंगलवार को सभी व्यापारी एवं कारीगर प्रातः 10.45 बजे शीतलनाथजी मंदिर गणेशघाटी पर एकत्रित होगे एवं केन्द्रीय कार्यक्रम के निर्देशानुसार अपनी बन्द दुकानो की चाबियां क्षेत्रीय एमएलए, एमपी या जनप्रतिनिधि को सौपेंगे।