सर्राफा व्यवसायियों का आंदोलन
उदयपुर। सर्राफा व्यवसाय पर केन्द्रीय बजट 2016-17 में उत्पादन कर के विरोध में बुधवार को सर्राफा व्यकवसायियों ने सांसद अर्जुन मीणा के ऑफिस का घेराव किया। सांसद की अनुपस्थिति में वहां पुलिस के पहुंचने के बाद व्यदवसायियों ने गिरफ्तारियां दी जिन्हें बाद में गुलाबबाग छोड़ा गया।
सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि सुबह शीतलनाथजी मंदिर गणेश घाटी पर बैठक हुई जिसमें करीब व्यापारी एवं कारीगरों ने भाजपा हटाओ, देश बचाओ के शपथ पत्र भरे। फार्म भरने वालों ने शपथ ली कि एक्साइज डयूटी रोलबैक न होने की स्थिति में हम भाजपा से कोई सम्बन्ध नहीं रखेंगे एवं सभी ने पारिवारिक मतदाताओ का विवरण देकर शपथ ली कि हमारा पूरा परिवार भाजपा के साथ नहीं रहेगा। महामंत्री विनोद लोढ़ा ने बताया कि सांसद का घेराव करने वीआईपी कॉलोनी पहुंचे जहां पूर्व स्वीकृति के बावजूद वे कार्यालय पर नहीं मिले। व्यापारियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और धरना दिया। डिप्टी सौभाग्यसिह के नेतृत्व मे पुलिस द्वारा उग्र प्रदर्शन पर 26 व्यापारियों को गिरफ्तार किया। हॉलसेल गोल्ड एसोसिएशन के संरक्षक यशवंत आंचलिया ने बताया कि 31 मार्च को सुबह भाजपा कार्यालय पटेल सर्कल का घेराव कर सभी व्यापारी, स्वर्णकार बन्धु, बंगाली कारीगर, मराठा बन्धु दुपहिया वाहन रैली से भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे जहां उत्पादन कर के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे।