उदयपुर। शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में टेंपररी बेसिस नर्सेज का अनिश्चितकालीन आंदोलन दूसरे भी जारी रहा। गुरूवार को भी नर्सेजकर्मियों ने नारेबाजी के साथ धरने पर बैठे रहे।
अर्जेंट टेंपररी बेसिस (यूटीबी) नर्सेज संघर्ष समिति के सुरेन्द्रसिंह सोलंकी और मुकेश यादव ने बताया कि एमबी चिकित्सालय के विभिन्न चिकित्सालयों में काम करने वाले 450 की सेवाओं को कुछ समय पूर्व समाप्त कर दी थी। सरकार से हुई वार्ता में यह तय किया था कि जिन अर्जेंट टेंपररी बेसिस नर्सेज को हटाया गया है उनको रिक्त पदों पर वापस लिया जाएगा और इसके बाद बचे हुए अर्जेंट टेंपररी बेसिस नर्सेजकर्मियों को अन्य मेडिकल कॉलेज या रिक्त पदों पर समायोजित किया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके विपरित जाकर नर्सिंगकर्मियों की भर्ती निकाल दी और पूर्व में अर्जेंट टेंपररी बेसिस नर्सेजकर्मियों के साथ हुई वार्ता को खारिज कर दिया। इसी को लेकर अर्जेंट टेंपररी बेसिस नर्सेजकर्मी हड़ताल पर है। गुरूवार को भी एमबी चिकित्सालय में धरना और प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सुमोल कुमारी, प्रकाश कुमावत, जितेन्द्र बल्ला, वैभव भागर्व, वीराराम माली, महेन्द्रसिंह राइौड़, दिनेश, कमलेश विश्रोई सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे।