देश के विभिन्न कोनों से 253 दिव्यांग आयेंगे कृत्रिम हाथ लगवाने
उदयपुर। रोटरी क्लब एलीट, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 व 3052 के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 अप्रेल रविवार को निशुल्क कृत्रिम हाथ परीक्षण एवं वितरण शिविर शिविर मेवाड़ मोटर्स गली स्थित जिनदत्त सूरी धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। शिविर के लिए अब तक देश के विभिन्न राज्यों,शहरों एवं ग्रामीण इलाकों के 253 लोग हाथ लगवानें हेतु अपना पंजीकरण करा चुके है।
क्लब अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने बताया कि राजस्थान में पहली बार आयोजित हो रहे इस शिविर में हाथ गंवा चुके बालक,बालिका, पुरूष या महिला को कृत्रिम हाथ लगाकर नया जीवन प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। शिविर के प्रति जनता के रूझान इस कदर बढ़ा कि देश के विभिन्न राज्यों एंव शहरों जयपुर, दिल्ली, मथुरा, मेरठ,इटावा,रायपुर, मुबंई, तथा उदयपुर एंव आस-पास के डूंगरपुर, केसरियाजी, परसाद, वल्लभनगर, जावरमाइन्स, धरियावद, रेलमगरा, कांकरोली,भीलवाड़ा, छोटी सादड़ी, बंूदी सहित अनेक शहरों के 253 दिव्यांगों ने अपना पंजीकरण करा लिया है।
गलुण्डिया ने बताया कि चिकित्सिकों द्वारा कोहनी के नीचे कम से कम 4 या पंाच इच का शेष हाथ का भाग होना आवश्यक हॅै ताकि कृत्रिम हाथ को मजबूती मिल सकें। शिविर के आयोजन को लेकर क्लब स्तर पर सभी तैयारियंा पूरी की जा चुकी है।