कटारिया के कोटे से 11.50 लाख की लागत से होगा निर्माण
उदयपुर। गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बालिकाओं की शैक्षिक समृद्धि के बगैर सुमचित विकास की बात बेमानी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से बालिका सशक्तीकरण की अभिनव पहल से सरकार ने बेटियों की खुशहाली की ठोस भूमिका तय की है।
कटारिया शनिवार को जगदीश चौक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उनके विधायक कोटे से 11.50 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नवीन कक्षा-कक्षों के शिलान्यास के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश को सौगात : उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार बालिकाओं के संरक्षण एवं उनकी उन्नति पर विशेष ध्यान दे रही है इसी दिशा में हाल ही पेश बजट में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की सौगात प्रदेश को दी गई है। योजनांतर्गत बालिका के जन्म के एक वर्ष पश्चात सरकार की ओर से एक हजार, स्कूल जाने पर पांच हजार, दसवीं कक्षा मंं आने पर 11 हजार एवं शादी के वक्त 51 हजार रुपये बालिका के खाते में जमा कराए जाएंगे। यह बालिका के परिजनों के लिए बालिका के भविष्य निर्माण में बहुत अहम एवं ऐतिहासिक निर्णय साबित होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में बालिका भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कठोर व ठोस प्रयासों की वजह से लिंगानुपात 929 पहुंच गया है।
बालिका शिक्षा में हो गुणात्मक सुधार : उन्होंने बालिका शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षक वर्ग का आह्वान किया कि वे संकल्प के साथ बालिकाओं के उत्थान की चुनौती को पूरा कर दिखाएं। उन्होंने बालिका शिक्षा के लिए प्रोत्साहनकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार व गैर सरकारी क्षेत्र के साझे में शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर तबके को आगे लाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने प्रतिवर्ष कक्षा 10 व 12 वीं में 75 फीसदी से अधिक अंक से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के आधार पर प्रति छात्र 50 हजार विद्यालय विकास के लिए देने की घोषणा को दोहराया।
एलिवेटेड रोड़ की मिली स्वीकृति : महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि उदयपुर शहर में 136 करोड़ की स्वीकृति में एलिवेटेड रोड की स्वीकृति प्राप्त हो गई है जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के माध्यम से निर्मित कराया जाएगा।
एयरपोर्ट विस्तार का भी शीघ्र निकलेगा हल : उन्होंने कहा कि डबोक के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे के विस्तार की दिशा में मुख्यमंत्री ने सकारात्मक संकेत दिए है। वांछित भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी होगी।
ठेकेदार को दिए गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश : इससे पूर्व कटारिया ने विधिवत पूजन एवं श्रीफल वधार कर कक्षाकक्ष का निर्माण का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ कार्य संपादन करने को कहा। समारोह के आरंभ में बालिकाओं ने मां सरस्वती की आराधना की। अतिथियों का पगड़ी एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया। आभार की रस्म शाम प्रधानाचार्य डॉ. नीना पाण्डेय ने अदा की।