उदयपुर। निगम ने सोमवार को शहर में दो स्थानों पर स्वीकृति के विपरित और बिना स्वीकृति के किए गए निर्माण को तोड़ा।
भुपालपूरा क्षेत्र में जिनेश तलेसरा ने अपने भवन के लिए ग्राउण्ड+2 की परमिशन ली थी। सेट बैक में निर्माण कर दिया और तीसरी मंजिल के पिलर खड़े कर दिए। सोमवार को निगम से नगर नियोजक करीमुद्दीन, सहायक नगर नियोजक सिराजुद्दीन, कनिष्ठ अभियंता दिनेश पंचोली, भगवती खारोल होमगार्ड के जाब्ते के साथ सोमवार को मौके पर गए। अधिकारियों ने मौके पर जाकर सेटबैक में किए निर्माण को पंक्चर करने के बाद सैटबैक में आगे की तरफ बनाई दीवारों को भी ध्वस्त किया। इस दौरान निर्माणकर्ता भी मौजूद था, परन्तु किसी तरह का विरोध नहीं हुआ। इसी तरह सेक्टर 5 स्थित गायत्री नगर निवासी पुष्पा जैन ने पुराने मकान के उपर एक मंजिल बिना परमिशन के ही बना दी गई थी। सोमवार को अधिकारियों ने अवैध रूप से बनी एक मंजिल को पंक्चर कर दिया। इसके साथ ही सेटबैक में बनी दीवारों को भी तोड़ दिया। निगम के अधिकारियों के साथ जाब्ता होने के कारण किसी तरह का विरोध नहीं हुआ।