उदयपुर। मावली थाना क्षेत्र में बकरी चोरी कर भाग रहे एक युवक का पीछा कर लोगों ने पकडक़र धोकर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार सवानियां निवासी सोनहलाल गाडरी ने मामला दर्ज करवाया कि वह गांव के बाहर बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान एक बाईक पर सवार दो युवक आए और दोनों युवक एक बकरी को उठाकर भागने लगे। उसने शोर मचाया तो लोगों ने उसका पीछा किया और रठौड़ा के समीप उसे पकडक़र लोगों ने धो दिया। इस दौरान एक युवक फरार हो गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सोहन उर्फ मुकेश पुत्र मांगीलाल खटीक निवासी कांकरवा भोपालसागर हाल खांजीपीर होना बताया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमाण्ड पर प्राप्त किया है। मामले में फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है।