उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से 9 दिवसीय हनुमान जयन्ती समारोह के तहत आज गुरूवार को संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार एवं डॉ. दिलीपसिंह चौहान के नेतृत्व में फतह स्कूल स्थित निरन्जनी अखाडा स्थित बालाजी के दरबार में महन्त सुरेश गिरि महाराज के नेतृत्व में बजरंग बली को पीले चावल व पत्रक भेंटकर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मंन्दिर में पूजा अर्चना तथा हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में सम्भाग महामंत्री महेन्द्र सिंह चौहान, डॉ0 घनश्याम सिंह भीण्डर, विशाल नागोरी, देवी सिंह किशनपुरा, कमलेश मेघवाल, सुनील कालरा नाथुलाल सेन, केसुलाल प्रजापत, दीपक मेनारिया, सहित कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।
श्री राम परिवार पोस्टर विमोचन : मेवाड़ी युवा परिषद के महामंत्री इन्दरलाल मेनारिया, कृष्णकान्त नाहर ने बताया कि 9 दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे आलोक स्कूल स्थित श्रीराम मन्दिर परिसर में श्री राम परिवार के पोस्टर का विमोचन एवं महाआरती का आयोजन किया जायेगा। मुख्य अतिथि आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत तथा शिव पार्वती सेवा समिति की अध्यक्ष सरला गुप्ता होगी ।