टेक्नो एनजेआर में सेमिनार
उदयपुर को एक बेहतर स्मार्ट सिटी बनाने के उद्देश्य को परिपूर्ण करने के लिए टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में स्मार्ट सिटी टेक्नोलॉजी पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमीनार में मुख़्य वक्ता माइक्रोसॉफ्ट यूरोप के एग्जी्क्यूटिव डायरेक्टर मैगनस मार्टीन्सन ने छात्रों को स्मार्ट सिटी में काम आने वाली टेक्नोलॉजी इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स के बारे में जानकारी दी। इसी सन्दर्भ में टेक्नो एनजेआर में आईबीएम के सहयोग से इस सत्र में बी टेक के साथ इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स पर एक स्पेशल कोर्स की शुरुआत की जा रही है तथा एक इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स लेब की स्थापना की जा रही है जिसमें छात्र आधुनिक सेंसर्स एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से क्लाउड कंप्यूटिंग द्वारा संपर्क स्थापित कर एप्लीकेशन्स बनाने के प्रयोग सीखेंगे।
इसी क्रम में माइक्रोसॉफ्ट के प्रभजोत सिंह बक्शी ने क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफार्म एजयोर के इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स में उपयोग पर जानकारी दी तथा मोबाइल फ़ोन की सहायता से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नियंत्रित करने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।
इसी अवसर पर टेक्नो एनजेआर में इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स क्लब की स्थापना की गई जिसके तहत सदस्य छात्र विविध प्रकार की इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स पर आधारित एप्लीकेशन्स को तैयार करेंगे जिनसे स्मार्ट सिटी में दैनिक जीवन में काम आने वाली कई गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं को सरल रूप से संचालित करने में सहायता मिलेगी। इस कार्य में छात्रों को कई अनुभवी विशेषज्ञों तथा फैकल्टी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम में कंप्यूटर विज्ञानं तथा इलेक्ट्रॉनिक्स संकाय के 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। अंत में कंप्यूटर विज्ञान संकाय प्रमुख पीयूष जवेरिया ने उभरती टेक्नोलॉजी जैसे क्लाउड कंप्यूटिंग, बिज़नेस एनालिटिक्स तथा इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स के रोजगार सृजन में महत्व को बताया तथा धन्यवाद दिया।