यात्री सुविधा विस्तार कार्य भी हुए आरंभ
उदयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को उदयपुर के राणा प्रतापनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधार्थ बने फुट वे ओवरब्रिज सहित अन्य यात्री सुविधा विस्तार सेवाओं का लोकार्पण किया।
कटारिया ने कहा कि उदयपुर रेलवे विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाईयां छू रहा है। यहां नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों की मद से प्रदत्त राशि से सेकण्ड एन्ट्री का निर्माण एवं केन्द्रीय बजट में उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज के लिए 600 करोड़ की राशि का प्रावधान किया जाना उदयपुर के विकास एवं पर्यटन सुविधाओं के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।
उन्होंने शहर में ठोकर चौराहे पर अंडरपास निर्माण सहित आमजन की सुरक्षा एवं सुविधाओं को देखते हुए आवश्यक उपाय/योजनाएं अमल में लाने की जरूरत बताई। उन्होंने राजस्थान सरकार के स्तर पर वित्तीय संसाधनों की हरसंभव पूर्ति का आश्वासन दिया। देबारी स्थित मीटर गेज आधारित प्राचीन टनल को हेरिटेज के रूप में चयन करते हुए इसके पर्यटक आकर्षण के दृष्टिगत उपयोग की कार्ययोजना का भी सुझाव दिया।
उदयपुर नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने उदयपुर के हेरिटेज भवनों, स्थलों के संरक्षण एवं पर्यटक सुविधाओं के अनुकूल बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। इसके तहत निगम पृथक से विरासत संरक्षण समिति का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत निगम शीघ्र ही गुलाबबाग, हाथीपोल, सूरजपोल, उदियापोल स्थलों पर साइकिलें उपलब्ध कराएगा। जीपीएस सिस्टम आधारित इन साइकिलों को किसी भी केन्द्र पर पुनः जमा कराया जा सकेगा। सांसद अर्जुनलाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र मंक रेल विकास के लिए वे प्रतिबद्ध है तथा लोकसभा में इन मुद्दों को सदन के समक्ष रखकर ध्यानाकर्षण के लिए वे सदैव प्रयासरत है। उन्होंने सांसद मद से विकास में भागीदारी का भरोसा दिलाया।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि राणा प्रतापनगर स्टेशन पर नई एन्ट्री के लिए नगर विकास प्रन्यास ने 50 लाख की स्वीकृति देते हुए कार्यादेश भी जारी कर दिये है। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने भी विचार व्य क्त् किए। आरंभ में स्वागत उद्बोधन में रेल मंडल प्रबंधक नरेश सालेचा ने रेल विकास पर विस्तार से चर्चा की। आभार मंडल वाणिज्य प्रबंधक जसराम मीणा ने जताया। समारोह में बड़ी संख्या में पार्षदगण, गणमान्य लोग एवं अधिकारी मौजूद थे।