हिन्दुस्तान जिंक के चौथी तिमाही एवं वार्षिक वित्तीय परिणामों की घोषणा
उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने 31 मार्च 2016 को समाप्त वित्तीय वर्ष तथा इसी वर्ष की चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा की। कंपनी की प्रमुख उपलब्धियों में रिकॉर्ड खनित धातु उत्पादन, जस्ता-सीसा एवं चांदी के वार्षिक उत्पादन में वृद्धि एवं 14137 करोड़ रुपये का लाभांष वितरित करना प्रमुख है।
हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन अग्निवेश अग्रवाल ने बताया कि हम स्वर्ण जयन्ती वर्ष के दौरान कंपनी के बेहतर निष्पादन के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी महीने शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान कर दिया गया है। हिन्दुस्तान जिंक सदैव शेयरधारियों के बेहतर निष्पादन के लिए कटिबद्ध हैं। कंपनी का वित्तीय वर्ष 2016 में रिकार्ड खनित धातु उत्पादन हुआ जो वर्ष के दौरान उत्कृष्ट निष्पादन कंपनी की खदान परियोजनाओं के सफलतापूर्वक संचालन से हुआ है।
कंपनी का वित्तीय वर्ष 2016 की चौथी तिमाही के दौरान खनित धातु का उत्पादन 188000 टन रहा जो पिछली तिमाही की समान अविध की तुलना में कम है। इसी तिमाही में रामपुरा आगुचा खदान में उत्पादन कम हुआ जिससे वार्षिक धातु उत्पादन भी प्रभावित हुआ। चौथी तिमाही के दौरान रिफाइन्ड जस्ता धातु उत्पादन भी गतवर्ष की तुलना में कम हुआ है। चौथी तिमाही के दौरान सिन्देसर खुर्द खदान में सकारात्मक उत्पादन के परिणास्वरूप सीसा उत्पादन में 16 प्रतिशत एवं चांदी धातु उत्पादन में 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान 13959 करोड़ रु. का राजस्व अर्जित किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में कम है परन्तु चौथी तिमाही में गतवर्ष की तुलना में राजस्व 25 प्रतिशत कम रहा है (3070 करोड़ रुपये)। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2016 में 8167 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 11 करोड़ रुपये कम है परन्तु चौथी तिमाही में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में धातु कीमतों में सुधार होने के फलस्वरूप 2149 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है।
कंपनी की रामपुरा-आगुचा भूमिगत खदान में शाफ्ट परियोजना से 860 मीटर गहराई से 950 मीटर गहराई तक पहुंचाने की योजना का कार्य प्रगति पर है तथा कंपनी की ऑपन कास्ट भूमिगत खदान के विस्तार के साथ समग्र उत्पादन योजना सुचारू रूप से चल रही है। कंपनी के लगातार चल रहे समन्वेषण कार्यकलापों के फलस्वरूप अयस्क भण्डारों एवं संसाधनों में वृद्धि हुई है। 31 मार्च, 2016 को कुल संसाधन एवं आरक्षित अयस्क भण्डार 389.9 मिलियन टन रहा, जिसमें 36.1 मिलियन टन जस्ता-सीसा धातु एवं 1,007 मिलियन ओन्स चाँदी विद्यमान है। खदानों की आयु 25 वर्ष है तथा खदानों में लगातार उत्पादन जारी है।