लाल बहादुर शास्त्री अखिल राजस्थान अन्तर शिक्षक वाद-विवाद
उदयपुर। शिक्षण प्रतिबद्धता पर ही भारत का भविष्य निर्माण केन्द्रित है। ये विचार महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा ने शुक्रवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा आयोजित 45 वीं लाल बहादुर शास्त्री अखिल राजस्थान अंतर्शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पद से कही।
प्रतियोगिता का विषय इस सदन की सम्मति में राजकीय विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा हेतु सरकारी कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों के बच्चों का प्रवेश अनिवार्य है। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने की। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राजस्थान के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के छात्र छात्राओंने प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में संस्थागत स्तर पर लोक मान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महावि़द्यालय को प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पर दी स्कॉलर एरीना शिक्षक प्रशिक्षणक महाविद्यालय रहा। व्यक्तिगत स्तर पर प्रथम स्थान पर मीनाक्षी सुथार (पक्ष) में लोक मान्य तिलक, द्वितीय स्थान पर लीना मालवीय, दी स्कॉलर एरिना शिक्षक महाविद्यालय एवं तृतीय स्थान पर टीना धीर (विपक्ष) लोकमान्य तिलक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय रहे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ. शशि चित्तोड़ा ने किया। संचालन डॉ0 वृन्दा शर्मा ने किया।