वीरपुरा का हवामहल (जयसमंद) भी राष्ट्रीय महत्व का संरक्षित स्मारक
उदयपुर। मेवाड़ के प्रताप स्मारक, चावंड स्थित महाराणा प्रताप का क्षतिग्रस्त महल, हवा महल के नाम से प्रख्यात महल वीरपुरा (जयसमंद), रूठी रानी का महल के नाम से विख्यात हवा महल (जयसमंद) को केन्द्रीय संरक्षित स्मारकों में राष्ट्रीय महत्व के रूप में घोषित स्मारकों/स्थलों में शामिल किया गया है।
यह जानकारी लोकसभा में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के प्रश्ने के जवाब में संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने दी। उन्होंंने बताया कि विश्व विरासत सूची में सांस्कृतिक वर्ग में प्रविष्ट के रूप में ऐतिहासिक शहर अहमदाबाद के प्रस्ताव को अन्तिम रूप देते हुए प्रस्तुत कर दिया है। सरकार केन्द्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों में आने वाले पर्यटकों को आधारभूत सुख-सुविधायें मुहैया करा रही है। साथ ही निरंतर इन जन सुविधाओं को बेहतर बना रही है और इनका उन्नयन कर रही है।