10 गरीब बच्चों सहित 100 बच्चें करेगें भागीदारी
उदयपुर। बच्चों के भीतर छिपी को निखारने के लिये यूनिक आर्ट इवेन्ट्स द्वारा 14 मई को फतहसागर स्थित राणाजी रेस्टोरेंट में लेकसिटी किड्स फैशन शो आयोजित किया जाएगा। जिसमें पहली बार 10 गरीब बच्चें रेम्प पर उतर कर इस रंगीन दुनिया से रूबरू होंगे। फैशन शो के विजेताओं को राजस्थान फैशन सीरिज-2016 में भाग लेने के अवसर सहित विभिन्न पुरूसकारों से पुरूस्कृत किया जाएगा।
यूनिक आर्ट के दीपक गोहरानी ने बताया कि इस फैशन शो में 5 से 18 वर्ष तक के चयनित 10 गरीब बच्चों सहित 100 बच्चें भाग लेंगे जिन्हें फैशन शो विशेषज्ञों द्वारा पूरी ट्रनिंग दे दी गई है। ये बच्चें इस फैशन शो में इण्डियन व वेस्टर्न दोनों प्रकार की अपनी प्रस्तुतियंा देंगे। शो के विशिष्ठ अतिथि एवं निर्णायक राजस्थान, दिल्ली एंव मुबर्इं की सेलिब्रिटी मिस टूरिज्म वल्र्ड इंडिया-2015 की बेस्ट पर्सनलिटी सुश्री स्नेेहा जगियासी,मिस्टर एण्ड मिस इंडिया ग्लोब 2015 के फस्र्ट रनर अप धनन्जय सिंह राठौड़,एक्स फेक्टर दीवाना ग्रुप के अंतर्राष्ट्रीय सूफी गायक आसिफ खान, राजस्थान के फिल्म फिटनेस ट्रेनर अंशुल राठौड़ एवं आरजे रौनक भाटी होंगे। शो संाय 6 से रात्रि 9 बजे तक लेगा।
गोहरानी ने बताया कि सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए इवेन्ट्स द्वारा उन 10 गरीब बच्चों का फैशन शो के लिये चयन किया गया है जिनमें इस शो के लिए प्रतिभा देखी गई। इन बच्चों को पूरी ट्रेनिंग दी गई है। शो के प्रथम 10 विजेता बच्चों को 3 प्रकार के पुरूस्कार राजस्थान फैशन सीरिज-2016 में भाग लेने का अवसर, कविता नरवानी द्वारा विजेता का पोर्ट फोलियों बनाना,20 हजार रूपयें की लागत का नि:शुल्क फोटो शूट, व प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाऐंगे। शो के लिए पास से प्रवेश होगा।