शहीद देवपाल देवल एवं शहीद राजवीर खिडिया को वर्ष 2016 का कुंवर प्रतापसिंह बारहठ सम्मान
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वीविद्यालय तथा रॉयल्स विकास संस्थान की ओर से अमर शहीद क्रांतिकारी कुंवर प्रताप सिंह बारहट की 133 वीं जयंती एवं 98 वें शहादत दिवस पर 4 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को विद्यपीठ के बरेलिया सभागार (श्रमजीवी महाविद्यालय टाउन हॉल लिंक रोड़) रात्रि 9 बजे विराट वीर रस, हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एसएस पाटील होंगे। अध्यक्षता अखिल भारतीय चारण महासभा के सीडी देवल करेंगे। विशिष्ट अतिथ कुलपति एसएस सारंगदेवोत, सांसद अर्जुनलाल मीणा, दिनेश भट्ट, समाजसेवी नाहरसिंह जसोल, कर्नल गुमान सिंह, धर्मचन्द नागौरी, सुशीला नागौरी तथा राजलक्ष्मी साधना होंगे। रॉयल्स संस्थान के शंकर सिंह चारण ने बताया कि वर्ष 2016 का कुंवर प्रताप सिंह बारहठ सम्मान संयुक्त रूप से शहीद देवपाल देवल तथा शहीद राजवीर खिड़िया को प्रदान किया जाएगा।
ये होंगे कवि : रॉयल्स ग्रुप द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में वेदवृत वाजपेयी लखनउ, योगेन्द्र शर्मा भीलवाड़ा, राजेश विद्रोही लाडनू, हरीश हिन्दुस्तानी नवलगढ़, गोविन्द राठी सुजानपुर, राजेन्द्र गोपाल व्यास नागौर, हिम्मत सिंह उज्ज्वल उदयपुर, भुवन मोहिनी इंदोर, सिद्धार्थ देवल उदयपुर तथा वरूण सिंह चारण भीलवाड़ा, आनंन्द रत्नू नागौर।