उदयपुर। उदयपुर में एक वर्ष पूर्व 5 युवाओं द्वारा मिलकर फेसबुक पर बनाए गए ग्रुप बनाए गए उदयपुरवाले ने एक वर्ष के दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में जरूरतमंदों की तत्काल सेवा कर नये कीर्तिमान स्थापित किये। ग्रुप में देश भर के 28 हजार युवा जुड़ चुके हैं। एक वर्ष पूर्ण होने पर न्याय मार्ग स्थित जुचिनी रेस्टोरेंट में समारोह हुआ। मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज विशिष्ठ अतिथि स्मार्टसिटी सीईओ कीर्ति राठौड़, एक्शन उदयपुर के प्रभारी सुधीर दवे थे।
समारोह को संबोधित करते हुए भारद्वाज ने कहा कि यह ग्रुप समाज सेवा क्षेत्र में कार्य कर रहे अन्य ग्रुपों से बहुत अलग है। इस ग्रुप में वे सदस्य जुड़े हैं जो समाज सेवा क्षेत्र में आना चाहते हैं। ग्रुप के जरिये सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों तक जरूरतमंदो की आवश्यकता को पहुंचाना चाहिये। कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय वारदात हो इस ग्रुप में शेयर कीजिये पुलिस प्रशासन हर संभव मदद करेगा।
इस अवसर पर कीर्ति राठौड़ ने कहा कि इस ग्रुप से युवाओं का जुडा होना स्मार्टसिटी के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत बड़ी बात है। सुधीर दवे ने कहा कि इस ग्रुप में एक-दूसेर की मदद से आमजन की मदद करने का कार्यहोता है और इस कार्य में एक्शन उदयपुर भी सदैव साथ रहेगा। ग्रुप के संरक्षक डॉ. आनन्द गुप्ता ने कहा कि सेवा का उद्देश्य लेकर चले इस ग्रुप के सदस्यों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन अब यह ग्रुप सिर्फ उदयपुरवालों तक ही नहीं वरन् उदयपुरवाले के नाम से देश भर में संचालित है।
ग्रुप के संस्थापक जहीर अब्बास ने बताया कि दिशाहीन की भांति पांच युवाओं ने मिलकर ग्रुप को प्रारम्भ किया लेकिन जैसे-जैसे युवा इस ग्रुप से जुड़ते गये वैसे-वैसे इस ग्रुप को नयी दिशा मिलती गयी ओर यह ग्रुप समाज सेवा के नये संकल्प के साथ उभर कर सामने आया। आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने का यह ग्रुप सर्वश्रेष्ठ माध्यम बना।