सुपारी किलर को दिया था कॉन्ट्रेक्ट
उदयपुर। परसाद में दो दिनों पूर्व हुए एक ब्लाईंड मर्डर में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों में हत्या करवाने वाला मृतक का सगा भाई है, जिसने अपने एक साथी की सहायता से एक सुपारी किलर को मारने का कांट्रेक्टर दिया।
पुलिस के अनुसार गुरूवार सुबह लोगों ने पाराई पुलिया से करीब ढ़ाई सौ मीटर अंदर की ओर से हिम्मनगर निवासी किरण राठौड़ का शव पड़ा था। मौके पर शराब की बोतलें भी मिली थी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त होने पर मृतक के भाई जितेन्द्र राठौड़ को उदयपुर बुलाया था। जिसके साथ एक युवक जितेन्द्र सोनी भी अपनी कार लेकर आया था। पुलिस ने मृतक के भाई जितेन्द्र राठौड़ और उसके साथी जितेन्द्र सोनी से बातचीत की तो दोनों ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि मृतक किरण हत्या का कारण अवैध संबंध बताया था। शंका के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 18 और 19 मई के बीच की टोल नाकों का रिकार्ड निकलवाया तो सामने आया कि जो कार लेकर दोनों थाने में आए है वह 18 और 19 की रात्रि को टोल नाके से होकर गुजरी है। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों टूट गए। दोनों ने हत्या करवाना स्वीकार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतक के भाई जितेन्द्र राठौड, जितेन्द्र सोनी और हत्या में शामिल जितेन्द्र को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आय कि करीब पांच वर्ष किरण ने गांव में अपनी जमीन को बेचा था। जिसके एक करोड़ रूपए आए थे। किरण ने इन पैसों को शराब में उड़ा दिए थे। मृतक किरण के भाई जितेन्द्र ने हिस्सा मांगा तो उसने देने से इंकार कर दिया। इस पर जितेन्द्र को शंका हो गई कि किरण गांव में बची शेष जमीन को भी बेच देगा और उसके हिस्से में कुछ नहीं आएगा। इस पर जितेन्द्र ने अपने एक साथी जितेन्द्र सोनी से सम्पर्क किया। जितेन्द्र सोनी ने एक आदतन अपराधी राजेन्द्रसिंह उर्फ बापू, मनोज और जितेन्द्रसिंह से मिलवाया। किरण के भाई जितेन्द्र ने किरण की हत्या करने पर गांव में बची जमीन को बेचकर जो पैसा आएगा उसे बराबर बांटने का आश्वासन दिया था। इसके बाद तीनों आरोपी उसे उदयपुर शराब पिलाने के बहाने लेकर आए और हत्या कर शव छोडक़र चले गए।