उदयपुर। गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने रविवार को उदयपुर के चित्रकूट नगर में नवीन स्वीकृत राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस भवन में सभी आवश्यक कक्ष एवं सुविधाएं उपलब्ध हैं।
गृह मंत्री कटारिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा एवं महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने दीप प्रज्वलन के बाद फीता काटा और लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। इस अवसर पर बड़गांव पंचायत समिति के प्रधान खूबीलाल पालीवाल, उप प्रधान श्रीमती उषा डांगी, भुवाणा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती संगीता चित्तौड़ा, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सरिता पालीवाल, पूर्व सरंपच अनिल चित्तौड़ा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
बेहतर निर्माण के लिए एक्सईन मीणा को दी शाबाशी : गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने अस्पताल के विभिन्न कक्षों एवं उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया तथा समय से पूर्व एवं गुणवत्तायुक्त श्रेष्ठ कोटि के भवन निर्माण के लिए विभागीय अधिशासी अभियन्ता एम.सी. मीणा की सराहना की और कहा कि इस अस्पताल के प्रारंभ हो जाने से चित्रकूट नगर एवं आस-पास के इलाकों के शहरी नागरिकों एवं ग्रामीणों को सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए चिकित्सा सेवाएं लेने कि दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक ने गृह मंत्री सहित सभी अतिथियों को उपरणा पहना कर स्वागत किया।
भामाशाह दीपक खण्डेलवाल ने की वाटर कूलर व आरओ की घोषणा : लोकार्पण अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी दीपक खण्डेलवाल द्वारा चित्रकूट नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वॉटर कूलर मय आरओ लगवाए जाने की घोषणा की गई। गृह मंत्री कटारिया ने बाद में भुवाणा में आयोजित समारोह में भामाशाह दीपक खण्डेलवाल के योगदान की सराहना की और उन्हें उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया। ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित तमाम जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने भी खण्डेलवाल के योगदान की सराहना की।