योग से आरोग्य की ओर विषयक शिविर
उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में जैन सोश्यल ग्रुप उदय की ओर से अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित योग से आरोग्य जीवन विज्ञान प्रेक्षाध्यान योग प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मस्तिष्क प्रणाली पर जोर दिया गया।
शिविर संयोजक प्रणिता तलेसरा ने बताया कि योगविद चन्द्रप्रकाश लोढ़ा ने बताया कि मस्तिष्क प्रणाली के अनुसार मस्तिष्क में असीम शक्ति है। उन्होंने प्राणायाम से मस्तिष्क की मेघा शक्ति को बढ़ाने, मस्तिष्क के दोष दूर करने एवं स्मरण शक्ति को बढ़ाने के प्रयोग कराते हुए ओम का जप कराया।
सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं से श्रवण शक्ति को बढ़ाने, कान के रोग दूर करने तथा आंखों की ज्योति बढ़ाने की क्रियाएं कराई गई।
जेएसजी उदय के अध्यक्ष कमलेश तलेसरा ने बताया कि थायराइड, टोंसिल व गले के दोष दूर करने के लिए उज्जाई व पेट के अवयवों को सबल बनाने के लिए बाह्य प्राणायाम कराया। पंकज मांडावत ने बताया कि जांघ व कमर दर्द दूर करने तथा चर्बी कम करने, किडनी स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न आसन कराए गए। शिविर में शैलेश भंडारी का सक्रिय सहयोग रहा।