उदयपुर। पिछले तीन-चार दिन से ठंडी हवाओं के कारण गर्मी के तेवर में कमी आई है। हवाओं से दिन और राते के पारे में भी गिरावट आई है।
वैशाख मास की शुरूआत से ही गर्मी भीषण रूप से पड़ने लगी थी जो विदाई तक रही। गर्मी के चढ़े पारे ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वषस्तस कर दिए। पंखे और कूलर तो दूर, एसी तक कूलिंग करने में ठंडे पड़ गए थे। लोग धूप से बचने के लिए दफ्तरों और घरों में ही दुबके रहे। सूर्यास्तप के बाद भी लोगों को गर्मी से चैन नहीं मिला। रात का पारा भी 34 डिग्री तक पार कर गया था। ज्येकष्ठै मास की शुरूआत होते ही मौसम के मिजाज बदल गए। तूफानी हवाओं के साथ धूल ने परेशान भी किया लेकिन गर्मी से राहत मिल गई।