उदयपुर। राजसमंद की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने गुरूवार को भीम तहसीलदार को रजिस्ट्री की राशि की एक प्रतिशत राशि रिश्वत के रूप में लेते हुए गिरफ्तार किया है।
एसीबी के राजसमंद ब्यूरों के एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि भीम तहसील के भील खेड़ा गांव निवासी बलवीरसिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसने अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी। जिसमें उसने 3 लाख 12 हजार 98 रूपए दिए थे। तहसीलदार सुरेशचन्द्र शर्मा इसके एवज में 3500 रूपए रिश्वत के रूप में मांग रहा था। इस पर उसने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद ब्यूरो ने इसका सत्यापन करवाया और इसके बाद ट्रेप का आयोजन किया। गुरूवार को सुबह जैसे ही फरियादी ने रिश्वत की राशी दी तो ब्यूरों ने तहसीलदार को पकड़ लिया। ब्यूरो के एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि आरोपी तहसीलदार सुरेशचन्द्र शर्मा का भीम से तबादला अजमेर जिले के सरवाड़ में हो गया था और गुरूवार को ही वह भीम से रिलिव होने वाला और गुरूवार को ही सरवाड़ में ज्वाईन करने वाला था। ब्यूरो के अधिकारियों ने उसके जयपुर स्थित आवास पर दबिश देकर जांच करनी शुरू कर दी है।