योग से आरोग्य शिविर का समापन
उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने कहा कि योग के द्वारा हम भीतर के रोग की चिकित्सा कर शारीरिक एवं मानसिक रूप् से स्वस्थ रह सकते हैं। इससे हमारे जीवन में खुशहाली बरकरार रहेगी।
वे रविवार को अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में जैन सोश्यल ग्रुप उदय के सहयोग से सभा के तत्वावधान में आयोजित योग से आरोग्य शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्य अतिथि के रूप में फूटा दरवाजा स्थित आयुर्वेदिक औषधालय के वैद्याचार्य शोभालाल औदिच्य ने कहा कि प्रेक्षा प्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञ की प्रेक्षाध्यान सम्पूर्ण विश्व को अनूठी देन है। प्रेक्षाध्यान को जीवन में अपनाकर हम असाध्य बीमारी से भी मुक्त हो सकते हैं।
शिविर संयोजक प्रणिता तलेसरा ने बताया कि योग प्रशिक्षक चन्द्रप्रकाश पोरवाल ने नींद में खर्राटों से मुक्ति के लिए सिंहासन का अभ्यास कराया। सभी शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शिविरार्थियों ने भी आठ दिन के अपने अनुभव बांटे। जैन सोश्यल ग्रुप उदय के अध्यक्ष कमलेश तलेसरा ने आभार व्यक्त किया। पंकज माण्डोत ने आभार व्यक्त किया।