श्री महावीर युवा मंच संस्थान का ग्रीष्मकालीन शिविर
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से विज्ञान समिति में चल रहे आठ दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर निखार में जैन समाज की महिलाएं खासी संख्या में भाग लेकर उत्साह प्रदर्शन कर रही हैं।
संस्थान संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि अध्यात्म, धर्म, कला, अभिरूचि सम्बन्धी कई स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। शिविरार्थियों को आरंभ में जैन धर्म की व्याख्या, अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत आदि जैन धर्म का ज्ञान दिया गया। फिर इमोशनल इंटेलीजेंस एवं कलर थैरेपी पर डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि किस तरह हम अपने इमोशंस को नियंत्रित कर विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं। किस बीमारी में किस रंग के ध्यान रखने से उस बीमारी से होने वाले कष्ट को कम किया जा सकता है। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चोरडिया ने बताया कि डांस कोरियाग्राफर फिरोज खान एवं प्रियांशु ने डांडिया, गरबा का प्रशिक्षण दिया। रणजीत सोलंकी ने जुम्बा, एरोबिक्स का प्रशिक्षण दिया।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि मल्टी क्यूज़िन कार्यशाला मंय कुकिंग विशेषज्ञ निर्मला सोनी ने चाइनीज भेल, अमेरिकन चॉप्सी, मन्चुरियन, फ्राइड राइस, पास्ता, पनीर चिली, बनाना सिखाया वहीं मंजुला शर्मा ने विभिन्न लजीज टमाटर चटनी, शिमला मिर्च चटनी, आंवला चटनी, नींबू चटनी, नवरत्न चटनी आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया।
मंगलाचरण कुसुम जैन, आशा कोठारी, मीना पगारिया, भारती करणपुरिया ने किया। संचालन महामंत्री प्रमिला दलाल ने किया। धन्यवाद आशा कोठारी ने व्यक्त किया। संयोजन प्रीति कोठारी, स्नेहलता बागरेचा ने किया।